मोर्चा का निर्णय जनविरोधी : पम्फा भुसाल
नेकपा माओवादी केन्द्र की प्रवक्ता पम्फा भुसाल ने कहा है कि मधेशी मोर्चा का स्थानीय तह के निर्वाचन में भाग नहीं लेने का निर्णय जनविरोधी है ।
जनता को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए स्थानीय चुनाव हो रहा है इसमें मोर्चा भाग नहीं लेकर गलत कर रहा है और यह आश्चर्यजनक है । उन्होंने कहा कि इसमें सभी को भाग लेना चाहिए ।
माओवादी केन्द्र कई जगहों में चुनावी तालमेल करने की रणनीति बनाए हुए है ।
माओवादी केन्द्र स्थानीय तह के निर्वाचन अभियान को तीव्र गति में आगे बढाए हुए है । प्रवक्ता भुसाल ने जानकारी दी है कि देशभर निर्वाचन को लक्षित कर कई आयोजन किए जा रहे हैं ।
माओवादी केन्द्र ने बैशाख ९ गते १ बजे से देशभर के सभी स्थानीय तह में एकसाथ चुनावी जनसभा आयोजना करने का निर्णय किया है ।