स्वच्छ, निष्पक्ष और स्वतन्त्र तरिकें से चुनाव सम्पन्न होगा ; प्रमुख निर्वाचन आयुक्त यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० अप्रील ।
प्रमुख निर्वाचन आयूक्त डाँ अयोधी प्रसाद यादव ने उच्च मनोबल के साथ चुनाव की जिम्मेदारी पुरा करने का कर्मचारीओं को निर्देश दिया ।
निर्वाचन अधिकृतों के लिए आयोग परीसर में संचालीत प्रशिक्षण में प्रमुख निर्वाचन आयूक्त डाँ यादव ने उच्च मनोबल के साथ चुनाव को स्वच्छ,स्वतन्त्र और निश्पक्ष तरीके से सम्पन्न करने का सभी से आग्रह किया ।