हंस सहकारी ने महिला शेयर सदस्यों को साताव्यापी सीपमुलक तालीम दी
नेपालगन्ज (बाके) पवन जायसवाल, बैशाख १० गते ।
हंस बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्था लि. ने भरतपुर महानगरपालिका– १६, विजयनगर सेवा केन्द्र अन्तर्गत के अपनी महिला शेयर सदस्यों के लिये एक साताव्यापी सीपमूलक कुशन तथा गुडिया बनाने की तालीम दी है ।
हंस बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्था लि. के अध्यक्ष दिनेश कुमार चुके की प्रमुख आतिथ्य में और संचालक समिति सदस्य एवं महिला उप– समिति संयोजक राधा देवी आचार्य लामिछाने की अध्यक्षता में सम्पन्न वह कार्यक्रम में संस्था के सचिव लेख राज पन्त, महिला उप –समिति सदस्य सन्ध्या लक्ष्मी चुके, महिला उप –समिति सदस्य नेत्र कुमारी पौडेल, विजयनगर सेवा केन्द्र व्यवस्थापन समिति संयोजक ध्रुव कुमार ओझा, संस्था के प्रवन्धक श्याम वन्धु पोखरेल की भी उपस्थिति रही थी ।
प्रमुख अतिथि तथा संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार चुके न कहा महिला सदस्यों को सवल और स्वरोजगार बनाने के लिये आगामी दिनों में भी ऐसी कार्यक्रमों की निरन्तरता दिया जाएगा बताया ।
कार्यक्र में संस्था के सचिव लेखराज पन्त, विजयनगर सेवा केन्द्र व्यवस्थापन समिति के संयोजक ध्रुव कुमार ओझा ने अपनी मन्तव्य रखा था ।
महिला– उप समिति सदस्य नेत्र कुमारी पौडेल ने सञ्चालन की थी, कार्यक्रम में सदस्य सन्ध्या लक्ष्मी चुके ने स्वागत मन्तव्य रक्खी थी ।
१७ लोग महिला शेयर सदस्यों की सहभागिता रही वह तालीम कार्यक्रम में ६० हजार रुपैया“ बराबर की कुशन तथा गुडिया उत्पादन हुआ है । उत्पादित संख्या और गुणस्तर की आधारों में दो लोग सहभागियों को उत्कृष्ट छनोट किया गया । उत्कृष्ट सहभागी विष्णुमाया अधिकारी और सान्त्वना के रुप में विष्णुमाया कामी को नगद, प्रमाण–पत्र सहित माया की चिनो प्रदान करके सम्मान किया था । साथ साथ अन्य सम्पूर्ण सहभागियों को प्रमाण– पत्र वितरण किया था ।
स्थानीय प्रशिक्षक शारदा संग्रौला और राधिका भट्ट ने ७ दिन तक सहभागियों को प्रशिक्षण किया था ।