चुनाव के बिषय में अब किसी भी तरहा की कोई द्विविधा न राख्ने की प्रमुख निर्वाचन आयुक्त यादवद्वारा आग्रह
हिमालिनी डेस्क
काठमाण्डू १ मइ ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ अयोधीप्रसाद यादव ने स्थानीय तह के चुनाव के बिषय में अब किसी भी तरहा की कोई द्विविधा न राख्ने का आग्रह किया हैं ।
निर्वाचन अनुगमन सम्बन्धी अभिमुखिकरण कार्यक्रम का आज काठमाडू में उद्घाटन करतें हुए प्रमुख आयुक्त डॉ यादव ने कहा की लोकतन्त्र के लिए चुनाव एक आधारभूत शर्त हैं इसलिए चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करने में सभी को अहम भूमिका निभानी चाहिए ।
उन्होंने किसी पार्टी और उम्मीदवर का पक्षपोषण न कर तटस्थ भूमिका निभाने का अनुगमन कर्ताओं को सुझाव दिया ।