सर्लाही में मिटी में दबकर ४ लोगों की मौत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ मई ।
माटोको ढिस्को मे दबकर सर्लाही के गौरीशंकर ७ श्रीनगर में एक हि गाँव के ४ लोगों की जाने गई हैं । सागरनाथ वन विकास परियोजना की जंगल में मिटी लेने के त्रम मे स्थानीय ३२ वर्षीया बबिता देवी महतो, ३४ वर्षीया रामबती महतो, सूर्यनारायण महतो के १० वर्ष के लडका अभिषेक अाैर ७ वर्ष के बेटी अंशु के माैत हुअा था इस बात की जानकारी पुलिस ने दी ।