चुनाव के बाद अधिकारों की पहुँच गाँव गाँव तक होगी : केपी ओली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ मई ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा— “हालिया व्यवस्था के मुताबिक स्थानीय निकाय स्वयं सरकार के रूप में होगा, इसलिए स्थानीय चुनाव के बाद अधिकारों की पहुँच गाँव गाँव तक होगी ।”
चितवन में एक सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा कि २० सालों के बाद होने जा रहा ये चुनाव अपने आप में काफी अहम है ।