भारदह की दो बालिका छ दिनों से लापता, खोज तलास जारी
रोशन झा, ७ जेठ, सप्तरी । जिल्ला गा. वि. स. भारदह वडा नं.-६ निवासी दुःखी खड्गा की दो वेटी सांवली वर्ण अन्दाजी ४ फीट ऊचाई पतला शारीरिक बनावट रहे वर्ष १३ की पार्वती खड्गा और दुसरी गौरी वर्ण की अंदाजी ऊचाई 3 फीट की सरो खड्गा दोनों बहने २०७४ साल जेठ २ गते मंगलवार के दिन सुबह ६:00 बजे सप्तरी भारदह चौक से ट्राफिक प्रहरी से कहकर धरान के बस में चढकर धरान के लिए निकली और तभी से दोनों बच्ची परिवार जनों के सम्पर्क से बाहर है और खोज तलास जारी है । उनके परिवार के लोगों ने धरान प्रहरी कार्यालय और सप्तरी प्रहरी कार्यलय में खोज तलास कर देने के लिए जाहेरी भी दी है । साथ में अनुरोध किया है कि यदि किसी को पता चले तो नजदिक की पुलिस चौकी या 9815702796 में जानकारी करा देने के लिए आग्रह भी किया है