Fri. Mar 29th, 2024

27 मई



रुद्रनाथ मंदिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में स्थित भगवान शिव का एक मन्दिर है जो कि पंचकेदार में से एक है। समुद्रतल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है। आपको बता दें कि रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के मुख की पूजा की जाती है, जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है। छह महीने तक पौराणिक गोपीनाथ मंदिर में निवास करने के बाद अब छह माह तक भगवान रुद्र कैलाश हिमालय में भक्तों को अपने दर्शन देंगे। भगवान को रुद्रनाथ की गुफा में विराजमान करने के लिए भक्तों ने बुगले (उच्च हिमालयी क्षेत्र में उगने वाला एक फूल) की सेज तैयार की है। छह महीने तक भगवान रुद्र इन्हीं फूलों में रहकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करेंगे।

रुद्रनाथ का उत्तराखंड के पंचकेदारों में अपना विशेष महत्व है। यहां भगवान शिव किसी मंदिर में नहीं बल्कि एक गुफा में विराजमान होकर भक्तों को अपने मुख के दर्शन कराकर धन्य करते हैं। रुद्रनाथ में भगवान शिव का विग्रह गुफा में टेढ़ी गर्दन के रूप में देखा जा सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार पांडवों पर गोत्र हत्या का पाप लगा। इस पाप से मुक्ति के लिए पांडवों ने भगवान शिव की आराधना की। मगर भगवान शिव पांडवों को दर्शन नहीं देना चाहते थे। पांडवों ने भगवान शिव का पीछा किया तो उत्तराखंड के पंचकेदारों में भगवान शिव ने पांडवों को अपने शरीर के पांच अलग-अलग हिस्सों के दर्शन कराए। रुद्रनाथ में जब पांडवों को शिव के मुख दर्शन हुए तब जाकर उन्हें गोत्र हत्या से मुक्ति मिली।सती पार्वती ने जब अपने पिता के यहां आयोजित यज्ञ में भगवान शिव को आमंत्रण न देने का समाचार सुना तो उन्होंने आक्त्रोशित होकर उसी यज्ञ कुण्ड में अपने जीवन की आहुति दे दी। बताते हैं कि भगवान शिव ने रुद्रनाथ में तब तिरछी गर्दन कर नारद मुनि से सती का हाल जाना था।चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर से तीन किलोमीटर सड़क मार्ग से सगर गांव तक पहुंचने के बाद वहां से 18 किमी की पैदल व खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद रुद्रनाथ पहुंचा जा सकता है। यहां मखमली बुग्यालों के बीच एक गुफा में भगवान रुद्रनाथ का विग्रह है। रुद्रनाथ जाने के लिए सगर में घोड़े खच्चरों की पूरी व्यवस्था है।

 



About Author

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 26 मार्च 2024 मंगलवार शुभसंवत् 2080
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: