मुस्लिम समुदायों नें प्रधानमंत्री को सौपा ज्ञापनपत्र
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ मई ।
स्थानीय तह के दुसरे चरण के चुनाव के लिए सरकार द्धारा तय तिथी आनी की आषढ ९ गतें के दिन मुस्लिम समुदाय का मूख्य पर्व रमजान होने की बजह से इस तिथी पर पूनर्विचार करने की माग करतें हुए मुस्लिम प्रतिनिधिओं ने प्रधानमन्त्री को ज्ञापन पत्र सौपा हैं ।
मुस्लिम समुदाय का ज्ञापन पत्र लेतें हुए प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा की निर्वाचन आयोग और दलों के साथ बिचारबिमर्श करके मुस्लिम समुदाय की मागों को सम्बोधीत किया जाएगा ।