एकबार फिर विमान दुर्घटना, महासेनानी तथा कवि रहे पाइलट गुरुङ के मौत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ मई ।
सुर्खेत से रासन लेकर हुम्ला के लिए उडानभरी एन ए ०४८ कल साईन वाली नेपाली सेना की टुुईनेटर विमान बाजुरा के कोल्टी में दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं ।
खराब मौसम के कारण हुम्ला के सिमकोट में अवतरण के दौरान ये हादसा हुवा । दुर्घटना में विमान चालक नेपाली सेना के महासेनानी कैलाश गुरुङ्ग की मौत हुई हैं और विमान में सवार नेपाली सेना के सेनानी अनिता आले और सुबेदार पूर्णबहादुर खड्का घायल हुए हैं । पुलीस के मुताबिक इन्हें इलाज के लिए नेपालगञ्ज लाया गया हैं । ।
उपराष्ट्रपति नन्दबहादुर पुन ने बढती हवाई दुर्घटना के प्रति चिन्ता जाहिर की हैं । उन्होंने बाजुरा के कोल्टी विमानस्थल में नेपाली सेना के विमान हादसे में अपनी जान गमानेवालें पाइलट महासेनानी कैलाश गुरुङ और शनिबार सोलुखुम्बु के लुक्ला विमानस्थल में गोमा एयर कार्गो विमान हादसे में जान गवानेवालों के प्रति श्रद्धाञ्जली व्यक्त करतें हुए ये बात कही । उपराष्ट्रपति पुन ने नेपाली हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने की ओर सरकार और सम्बद्ध पक्षो का ध्यानाकर्षण कराया ।