क्यों रोका भरतपुर महानगरपालिका कें मतगणना, तत्काल सुरु करनें के एमालेंद्वारा माग
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ मई ।
नेकपा एमालें ने भरतपुर महानगरपालीका की मतगणना को तत्काल सूरु करने का निर्वाचन आयोग से माग की हैं । एमालें अध्यक्ष केपी शर्मा ओली नेतृत्व की उच्चस्तरीय टोली ने कान्तिपथ स्थित निर्वाचन आयोग में आयोग के पदाधिकारीओं के साथ बिचारबिमर्श करके मतपत्र फारने कीे घटना के बाद स्थगित भरतपुर महानगरपालिका की मतगणना को तत्काल सुरु करने की माग की ।