देश के सारें ध्यान आर्थिक समृद्धि पर केन्द्रित करनें की जरुरत : प्रम प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ जून ।
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने देश को समृद्धि के रास्तें पर आगें बढाने की बात बतातें हुए कहा अब देश का सम्पूर्ण ध्यान आर्थिक समृद्धि पर केन्द्रित करने की जरुरत हैं ।
इनभेस्तमेन्ट बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करतें हुए प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने कहा की बोर्ड द्धारा आज किएगए निर्णयों से आर्थिक समृद्धि और विकास परीयोजनाओं के कामों में अधिक प्रगती हासिल होने की आशा की गई हैं ।