मधेश के सवाल पर ही प्रमुख पार्टियाँ अनेक हैं, बरना एक हैं, चुनाव को लेकर हुइ सहमति
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ मई ।
प्रमुख तीन राजनीतिक पार्टियाँ कल संसद खुलवाने और प्रधानमंत्री का चुनाव कराने को लेकर सहमत हुई हैं ।
सभामुख ओनसरी घर्ती द्वारा अपने ही कार्यकक्ष में बुलाई गई तीन दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक ने बैठक संचालन करने और प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की सहमति की ।
बैठक के बाद नेकपा एमाले के वरिष्ठ नेता झलनाथ खनाल ने संचारकर्मियों को बताया कि दलों के बीच संसद बैठक को सुचारू करने, अगले चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयरहित वातावरण में संपन्न करने और सभी नेताओं के मिलकर आगे बढ़ने की सहमति हुई ।
बैठक में प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड, माओवादी केंद्र के नारायणकाजी श्रेष्ठ, कृष्ण बहादुर महरा कांग्रेस सभापति शेर बहादुर देउवा, वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल, गृहमंत्री विमलेंद्र निधि, एमाले नेता गण माधव कुमार नेपाल, झलनाथ खनाल, वामदेव गौतम, भीम रावल, सुवास नेम्वांग लगायत सहभागी थे ।