सिमांकन और चुनाव के तिथि में अब कोइ बदलाव नहीं होगा : केपी ओली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ जून ।
नेकपा एमालें के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली ने कहा कि अब किसी भि हालत में दुसरे चरण के चुनाव की तिथी में फेरबदल नही कि जाएगी ।
उन्होंने ये भी स्पष्ट किया की स्थानीय तह की संख्या और सीमा परिवर्तन के बिषय में भी कोई बदलाब नही किया जाएगा । आज नेपालगञज में आयोजीत सभा में अध्यक्ष ओली ने ये बात कही ।