चुनाव तिथि फेरबदल हुई तो आयोग मान्य नहीं होगा : प्रमुख निर्वाचन आयुक्त यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जून ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त अयोधी प्रसाद यादव नें कहा कि तय समय में हि चुनाव सम्पन्न होगा । विराटनगर में पत्रकारों के साथ बातचीत करतें हुए प्रमुुख निर्वाचन आयुुक्त यादव ने कहा कि किसी भी हालत में अब चुनाव की तिथी में फेरबदल नही कि जाएगी ।
आगें उन्होंने कहा की आषाढ १४ गते तय तिथी में चुनाव को सम्पन्न करने के लिए आयोग तत्पर हैं और चुनाव के लिए हर तरह की तयारी पुरी कर चुकी हैं । उन्होंने चुनाव में सहभागी होने का सभी से आग्रह किया ।
उन्होंने कहा की सभी को चुनाव में शामिल करबाने का माहौल बनाने के लिए दलों की सहमति में निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सम्वन्धि ऐन कानुुन का संशोधन भी कर चुका हैं और चुनाव की तिथी में भी कुछ हद तक फेरबदल करचुकी हैं लेकीन अब अगर चुनाव की तिथी में फेरबदल करने की बात आई तों वों आयोग को मान्य नहीं होगा ।