चुनाव के बाद गाँव–गाँव में विकास की लहर आ जाएगी : नेता पौडेल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने कहा— “स्थानीय तह के चुनाव के बाद गाँव–गाँव में विकास की लहर आ जाएगी ।”
आज तनहुँ की आबुखैरेनी गाँवपालिका द्वारा पहले चरण के चुनाव से निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता पौडेल ने ये बात कही ।
उन्होंने जन प्रतिनिधियों से सभी से हाथ मिलाकर विकास के काम में कदम बढ़ाने का आग्रह किया ।
