प्रम देउवा नें भारतीय और चीनी राजदुत से इस कारण के लिए किया मुलाकात
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा के साथ भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी और चीनी राजदूत यू होंग ने अगल अलग मुलाकात की ।
प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यायल में हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री देउवा और राजदूत पुरी के बीच आपसी हित और दो पक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के संबंध में बातचीत हुई ।
इसी तरह चीनी राजदूत होंग के साथ भी दो देशों के संबंधों को आने वाले दिनों में और सशक्त बनाने और आपसी सहयोग के विषय में बातचीत हुई, ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी ।
