भारत-पाकिस्तान में फाइनल ‘युद्ध’ आज,
असार ४ गते
बिगड़ते राजनयिक रिश्तों ने बेशक भारत-पाक भिड़ंत को सिर्फ वैश्विक टूर्नामेंट तक सीमित कर दिया है। बावजूद इसके परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले का रोमांच सातवें आसमान पर है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को फिर दोनों परंपरागत प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे तो निश्चित रूप से महामुकाबले में जोरदार टक्कर होने की संभावना है।
विराट की अगुवाई में गत चैंपियन भारतीय टीम ने लीग दौर में पाकिस्तान को 124 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारतीय कप्तान कोहली कह भी चुके हैं कि उस मुकाबले के बाद से पाकिस्तान टीम के सुधरे हुए प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम को कुछ अतिरिक्त बदलाव करने की जरूरत नहीं है। दरअसल दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दबाव पर काबू पाने का है जो भी टीम इसमें सफल रहेगी उसका पलड़ा भारी रह सकता है।