जनकपुर में लाठी चार्ज में १० से अधिक घायल, राजपा कार्यकर्ताअाें की व्यापक गिरफ्तारी
असाढ ४ गते
नवलपरासी की घटना के विरोध में निकाली गई रैली में प्रहरी द्वारा लाठी चार्ज की गई । अभी तक के विवरण अनुसार संयोजक परमेश्वर साह, राजपा केन्द्रीय सदस्य पूनम झा, अध्यक्ष संजय सिंह, केस पुनर्मुद्रित झा गम्भीर घायल हुए हैं साथ ही केस बिन्दु ठाकुर, रीता झा, बिभा ठाकुर, सरिता शर्मा, चन्दा ठाकुर, आदि को हिरासत में लिया गया है । स्थानीयवासियों का आरोप है कि महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार किया गया है । इसी तरह कपिलवस्तु के चन्द्रौटा से राजपा के केन्द्रीय सदस्य रविदत्त मिश्र लगायत दर्जनौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है । मधेश के विभिन्न जगहों से राजपा कार्यकर्ताओं की व्यापक गिरफ्तारी की जा रही है । नवलपरासी कार्यक्रम के संयोजक सहित तीन राजपा कार्यकर्ताओं की आज गिरफ्तारी हुई है ।