तीसरे चरण के चुनाव की तिथि राजपा के सहमति में फेरबदल हुवा हैं : गृहमंत्री शर्मा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १८ जून ।
गृहमंत्री जनार्दन शर्मा ने कहा की तराई में आन्दोलनरत दलों की सहमति में हि तीसरे चरण के चुनाव की तिथी में फेरबदल और तिथी तय की गई ।
आन्दोलनरत दलों को चुनाव में शामिल कराने के लिए सरकार ने आन्दोलनरत दलों की सहमति में हि तीसरे चरण के चुनाव की तीथी तय की हैं इसलिए अब उस सहमति का पालन करतें हुए सभी को अपना ध्यान चुनाव की ओर केन्द्रित करना चाहिए ।
प्रेस सेन्टर नेपाल रुकुम द्धारा आज मुसीकोट खलंगा में आयोजीत प्रेस कन्फ्रेन्स में उन्होंने गे बात कही ।
उन्होंने आगें कहा की आषाढ १४ गतें होनेवालें चुनाव को शान्तिपूर्ण तरिके से सम्पन्न करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कडी की गई हैं ।