चुनाव के बाद संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्र संस्थागत होगा : प्रम देउवा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जून ।
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने कहा— “स्थानीय तह, प्रान्त र सङ्घीय चुनाव के बाद संविधान का क्रियान्वयन होकर सङ्घीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्र संस्थागत होगा ।
आज धनगढी विमानस्थल पर नेपाल प्रेस युनियन के बुलाए प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमन्त्री देउवा ने कहा कि आसन्न चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है ।
उन्होंने बताया कि सुदूरपश्चिम के विकास के लिए पञ्चेश्वर जलविद्युत परियोजना और पश्चिम सेती परियोजना का क्रियान्वयन होने जा रहा है ।
आज ही कैलाली के अलग अलग स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री देउवा ने आषाढ़ १४ गते को होने जा रहे चुनाव में आश्वस्त होकर सहभागी होने का सभी को आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि चुनाव को भयरहित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सरकार की ओर से सारी तैयारियाँ हो चुकी है ।