दूसरे चरण के स्थानीय चुनाव की सम्पूर्ण तैयारी पुरा : प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डाँ यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जून ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने कहा— “आषाढ़ १४ को होने जा रह दूसरे चरण के स्थानीय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है ।”
आज रिपोर्टर्स क्लब काठमांडू में एक साक्षात्कार के दौरान डॉ. यादव ने कहा कि सचिव के तबादले से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा है । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सचिव का तबादला करने के सरकार के फैसले को आयोग ने सामान्य रूप में लिया है ।
आगे उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधी शिक्षा और आचार संहिता के पालन का अनुगमन प्रभावकारी तौर पर संचालित हैं ।
