तराई में खुली सिमाना होनें के कारण सुरक्षा व्यवस्था होगा मजबुत

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जून ।
निर्वाचन आयुक्त ईश्वरी प्रसाद पौडेल ने कहा कि तराई के जिलों में खुली सीमा होने के कारण दूसरे चरण के स्थानीय चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा ।
चुनाव अनुगमन के सिलसिले में कपिलवस्तु पहुँचे हुए आयुक्त पौडेल ने सुरक्षा निकाय को सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश किया ।