संघीय पूर्नःसंरचना समिती के प्रतिवेदन प्रधानमंत्री समक्ष पेशी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० जून ।
अधिकार सम्पन्न संघीय प्रशासनिक पूनसंरचना समिति ने आज अपना अन्तिम प्रतिवेदन प्रधानमंत्री शेरबहादूर देउवा के समक्ष पेश किया हैं ।
समिति की ओर से कृर्यान्वयन सहजीकरण समिति के संयाजक काशिराज दाहाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय सिहदरबार में अधिकार सम्पन्न संघीय प्रशासनीक पुनसंरचना समिति का अन्तीम प्रतिवेदन पेश किया हैं ।