भारतीय विदेश मंत्री स्वराज और महरा वीच मुलाकात, इन विषयों पर हुई विचारविर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ जुलाई ।
उपप्रधान मंत्री कृष्णबहादुर महरा और भारतीय विदेश मामला मंत्री सुष्मा स्वराज के बीच आज नई दिल्ली में मुलाकात हुई हैं ।
मुलाकात के दौरान उनदोनों के बिच दों देशों के बिच रहें सम्बन्धों के बिषय पर बातचीत हुई ।
नई दिल्ली स्थित नेपाली राजदूतावास से मिली जानकारी के मुताबिक दों नेताओं के बिच हुई मुलाकात में दों देशों के विकास में दोंनों पक्षों से किए गए सहयोग, व्यापार और पारवहन, सीमापार पूर्वाधार, जलविद्युत् परियोजना लगायत के विषयों पर विस्तृत समीक्षा और बिचारबिमर्श हुवा ।
बातचीत के दौरान परराष्ट्रमंत्री महरा ने नेपाल की सामाजिक, आर्थिक विकास में भारत सरकार द्धारा किएगए सहयोग के भारतीय सरकार को धन्यवाद दिया ।
भारतीय विदेशमंत्री स्वराज ने नेपाल में दों चरणों में स्थानीय तहों का चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर नेपाल सरकार को बधाई दि ।
विदेशमंत्री स्वराज ने आज उपप्रधानमंत्री महरा के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया हैं ।मंत्री महरा मङ्गलबार दोपहर स्वदेश वापस आएगें ।