संसद बैठक : विद्येयक से लेकर ६ मंत्रालय के उपर विचारविर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ जुलाई ।
व्यवस्थापिका संसद की बैठक में विनियोजन विधेयक २०७४ के मन्त्रालयगत विभिन्न शीर्षकों पर बिचारबिमर्श सुरु हुवा है. ।
संसद की आज की बैठक में विभिन्न ६ शहरी विकास, गृह, श्रम तथा रोजगार, अर्थ, शिक्षा, और कानुन न्याय तथा संसदीय मामला मन्त्रालय के उपर बिचारबिमर्श करने के लिए अर्थ मन्त्री ज्ञानेन्द्रबहादुर कार्की ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया था ।