संसद में दर्ज संशोधन प्रस्ताव पर सहमति जुटाने की प्रधानमंत्री देउवाद्वारा प्रयास जारी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ जुलाई ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने संसद सचिवालय में दर्ज संविधान संशोधन प्रस्ताव पर सहमति जुटाने के लिए विचार–विमर्श शुरू किया है ।
इसके लिए प्रधानमंत्री देउवा और नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने आज सुबह प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा और नेता पशुपति शमशेर राणा के साथ बातचीत की ।
जवाब में राप्रपा अध्यक्ष थापा ने कहा कि वे पार्टी की आंतरिक बैठक में विचार–विमर्श करके संविधान संशोधन के बारे में फैसला लेंगे ।