Sun. Apr 28th, 2024

चुनावी दगंल-2 : ३३० तहों के मतपरिणाम घोषित, जानिए किस नें कितनें दर्ज की जीत



हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ जुलाई ।
दूसरे चरण में आषाढ़ १४ गते को ३३४ स्थानीय तहों के हुए चुनाव अंतर्गत अब तक ३३० स्थानीय तहों के मतपरिणाम घोषित हो चुके हैं ।

अब तक ३१ जिलों के सभी स्थानीय तहों की मतगणना पूरी हो चुकी है और बाकी चार जिलों के चार स्थानीय तहों में मतगणना जारी है, ये जानकारी निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता सूर्य प्रसाद शर्मा ने दी ।

पिछले नतीजों के मुताबिक नेकपा एमाले १४८, नेपाली कांग्रेस १२१, नेकपा माओवादी केंद्र ३८, संघीय समाजवादी फोरम नेपाल ८, नेपाल लोकतांत्रिक फोरम ६, राप्रपा ४ और राष्ट्रीय जनमोर्चा २ प्रमुख और अध्यक्ष पदों पर विजयी हुई हैं । साथ ही ३ स्वतंत्र उम्मीदवार भी प्रमुख और अध्यक्ष पदों पर विजयी हुए हैं ।

वहीं उप–प्रमुख और उपाध्यक्ष पदों पर नेकपा एमाले १७२, नेपाली कांग्रेस १०३, नेकपा माओवादी केंद्र ३८, संघीय समाजवादी फोरम नेपाल ७ नेपाल लोकतांत्रिक फोरम ६, राष्ट्रीय जनमोर्चा २ और राप्रपा दो स्थानों में जीत दर्ज कर चुकी है ।



About Author

यह भी पढें   बझाङ दोपहर १ बजे से मतगणना करने का निर्णय
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: