चितवन : बस की टक्कर से दो लोगों मौत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ जुलाई ।
पूर्वी चितवन के भण्डारा में आज सुबह बस की टक्कर से दो लोगों मौत हो गई ।
चितवन जिला पुलिस के मुताबिक काठमांडू से वीरगन्ज जाती हुई ना ६ ख ९०११ नम्बर की बस ने आज सुबह राप्ती नगरपालिका–५ भण्डारा चौक पर रास्ता पार कर रहे राप्ती–५ के ४५ वर्षीय माहिला तामाङ और ४० वर्षीया फूलमाया लोक्चन को टक्कर दे दी, जिससे वे बुरी तरह जÞख्मी हो गए ।
इलाज के दौरान भरतपुर अस्पताल में उन दोनों की मृत्यु हो गई । बस और ड्राइवर पुलिस कस्टडी में हैं और पुलिस घटना की जाँच कर रही है ।