चीन और भारत को जोड़ने वाला कॉरिडोर ट्रैक खुला, यतायात में होगें सहजता
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ९ जुलाई ।
चीन और भारत को जोड़ने वाला राष्ट्रीय गौरव का कालीगंडकी कॉरिडोर ट्रैक खुल चुका है ।
नेपाली सेना के निर्माण कार्यदल के द्वारा कॉरिडोर के बाग्लुंग खंड में बाकी बचा हुआ २६ किलोमीटर ट्रैक निर्माण करने के बाद भारत के सुनौली नाके से चीन के स्वशासित क्षेत्र तिब्बत का कोरला नाका ऊपरी मुस्तांग तक की ३४५ किलोमीटर की दूरी का ट्रैक खुल गया है । ये जानकारी नेपाली सेना ने दी है ।