संशोधन विद्येयक प्रक्रिया आगे बढेगी और पारित भी होगी : अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० जुलाई ।
नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक प्रक्रिया में आगे बढ़ेगा और पारित भी होगा ।
आज माओवादी केंद्र संसदीय बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि संशोधन विधेयक को निर्णय के लिए पेश कर राजपा नेपाल लगायत असंतुष्ट दलों को भी चुनाव में समेटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।
आज ही काठमांडू में आयोजित दूसरे कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चुनाव में चाहे जो कोई दल या उम्मीदवार जीता हो पर वे सभी माओवादी के एजेंडे में ही स्थापित हुए हैं ।
उनका कहना था कि हाल ही में संपन्न हुए ६ प्रदेशों के स्थानीय चुनावों में माओवादी केंद्र को जीत बेशक नहीं मिली है पर माओवादी विचार, राजनीति और एजेंडा को जीत जÞरूर मिली है ।