उपराष्ट्रपति पुन लौटा स्वदेश, स्वागत करनें पहुँचे प्रधानमंत्री, मंत्री से लेकर विशिष्ट व्यक्ति
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० जुलाई ।
उपराष्ट्रपति नन्दबहादुर पुन चीन में आयोजित ‘२३ वें चीन–लान्जाउ निवेश तथा व्यापार मेला’में शामिल होकर आज स्वदेश वापस आए हैं ।
उपराष्ट्रपति पुन को त्रिभुवन अन्तर्रा्ष्ट्रिय विमानस्थल के अतिविशिष्ट कक्ष में प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा, सभामुख ओनसरी घर्ती, उपप्रधानमंत्री तथा शिक्षामंत्री गोपालमान श्रेष्ठ, गृहमंत्री जनार्दन शर्मा, श्रम तथा रोजगार मंत्री फरमुल्ला मन्सुर, संवैधानिक अङ्ग कें प्रमुख तथा प्रतिनिधियों, सुरक्षा निकाय के प्रमुखों, उच्च सरकारी पदाधिकारी एवं कूटनीतिक नियोग के प्रमुख तथा प्रतिनिधिओं ने स्वागत किया था ।