संविधान संशोधन करके असंतुष्ट दलों को चुनाव में सरकार सहभागि कराएगी : उप्रमंत्री महरा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ जुलाई ।
उप–प्रधान एवं परराष्ट्रमंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने संविधान संशोधन करके असंतुष्ट दलों को चुनाव में सहभागी कराने की बात कही ।
आज चितवन में एक कार्यक्रम के दौरान ये बताते हुए कि आने वाले कार्तिक महीने में दूसरे तह का चुनाव होगा, माओवादी केंद्र के नेता एवं उप–प्रधान मंत्री महरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने और संगठन को और मजÞबूत बनाने का आग्रह किया ।