मंत्रीपरिषद् बैठक : सप्तरी बाढ़ पीडि़तों को झोपडी बनानें के लिए २५ हजार अनुदान
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ जुलाई ।
मंत्रिपरिषद की बैठक ने प्रतिनिधि सभा सदस्य के चुनाव के संबंध में व्यवस्था करने के लिए बने विधेयक को संसद में पेश करने का निर्णय किया है । ये जानकारी सरकार के प्रवक्ता एवं अर्थमंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने दी ।
साथ ही प्रधान मंत्री के परराष्ट्र मामला सल्लाहकार के तौर पर दिनेश भट्टराई और प्रेस संयोजक के रूप में गोविंद परियार को नियुक्त करने का निर्णय किया गया, ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी ।
बैठक ने सप्तरी के बाढ़ पीडि़तों को सहूलियत दर पर १५ लाख रुपए ऋण मुहैया कराने, झोपड़ी बनाने के लिए १५ हजार रुपए और चदरा खरीदने के लिए अतिरिक्त दस हजार रुपए अनुदान के तौर पर मुहैया कराने का निर्णय किया है ।