एमालेका कार्यकर्ता भेला सुगौली मे हुआ
बिरगंज २९ असार | नेकपा एमाले नगर समिति बिरगंज ने आज सुगौली बिर्ता मे चुनावी छलफल और कार्यकर्ता भेला सम्पन किया है। सभा मे बोलते हुवे सांसद जुनैद अंसारी कहा की पार्टी को और मजबूती देने वाले कार्य कार्यकर्ता को करने का नसीहत दिया। नेशनल मेडिकल कलेज के एम.डी. और मेयर के उमेदवार बसुरुदीन अंसारी ने कहा की नगर के बिकाश के लिय मै प्रतिबद हु और हमारी पार्टी सबको मिलाकर चलने वाली है। और आनेवाले चुनाव मे 2 नंबर प्रदेश चुनाव मे भी एमाले प्रथम होगी दावा की। मौके पे एमाले नेता नवराज शर्मा,पर्सा संयोजक प्रभु साह,महिला नेतृ निर्मला देवकोटा, युवानेता लोग इमरान हुसैन,सगीर अहमद,पपु सिंह मौजुद थे। नगर संयोजक उस्मान हवारी के सभापतित्व मे हुवा था।