सप्तरी : गड्ढे में डूबकर बालक की मौत
राजविराज : आसाढ ३०
सप्तरी के हनुमानगर कङ्कालनी नगरपालिका–१४ डलुवास्थित गड्ढे में डूबकर आज एक बालक की मृत्यु हो गई है ।
प्रहरी नायब उपरीक्षक यादवराज उप्रेती के अनुसार स्थानीय पाँच वर्षीय इनदल यादव की मृत्यु हुई है । शौच करने के लिए कोशी के किनारे जाने के क्रम में गड्ढे में गिरकर बालक की मौत हो गई ।
शव परीक्षण के लिए राजविराज स्थित गजेन्द्रनारायण सिंह सगरमाथा अञ्चल अस्पताल ले जाया गया है ।