कोरिया एकता समाज द्वारा १२ लाख का अनुदान
विराटनगर
30अाषाढ
दक्षिण कोरियास्थित डेउ नेपाली एकता समाज (गजेदो) ने कोरिया में कार्यरत के समय मृत्यु हुए एक नेपाली को रु १२ लाख सहयोग प्रदान किया है।
दक्षिण कोरिया के डेउ कम्पनी में कार्यरत विराटनगर – ३ के उमेशचन्द्र पौडेल का गत वैशाख २३ गते मौत हो गई थी।
समाज द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में स्व पौडेल की छ ः वर्षीया बेटी युुनिशा पौडेल के अध्ययन के लिए रु ११ लाख ६४ हजार ३४८ रकम प्रदान किया गया ।
उक्त रकम समाज के सचिव चन्द्र साङहाम्फे ने विराटनगरस्थित नेपाल बैंक लिमिटेड में जमा कर भौचर पौडेल की पत्नी सुष्मा विष्ट पौडेल को हस्तान्तरण किया ।
सचिव साङहाम्फे ने आश्वाशन दिया कि आगामी दिनों में भी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा ।
डेउ कम्पनी में करीब एक हजार नेपाली कार्यरत हैं ।