रातोमाटे : मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मृत्यु
हेटाैडा, सावन २गते
मोटरसाईकल दुर्घटना में जिला जनस्वास्थ्य कार्यालय मकवानपुर में क्षयरोग अधिकृत के रुप में कार्यरत कपिलदेव झा की आज मृत्यु हो गई है । हेटौंडा–१५ रातोमाटे में लु १ प ४९९८ नम्बर के बोलेरो जीप के साथ जनकपुर की तरफ जा रही ना १ ब. १८९९ नम्बर के मोटरसाईकल में टक्कर लगने से मोटरसाईकल में सवार झा गम्भीर घायल हो गए थे ।
घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए हेटौंडा अस्पताल ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया । जिला प्रहरी कार्यालय मकवानपुर ने यह जानकारी दी है । बोलेरो चालक बुटवल उपमहानगरपालिका वडा नम्बर ७ निवासी जयराज गुभाजु अभी जिला प्रहरी कार्यालय के नियंत्रण में है । प्रारम्भिक अनुसन्धान में चालक ने बताया है कि मोटरसाईकल तीब्र गति में होने के कारण दुर्घटना हुई है । किन्तु अभी आधिकारिक कारण का पता नहीं चल पाया है ।