न्यायपालिका को स्वतन्त्र, सक्षम और सुलभ न्याय पद्धति के विकास करेंगें : नवनियुक्त प्रधानन्यायाधीश गोपाल पराजुली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जुलाई ।
सुप्रीम कोर्ट के नवनियुक्त प्रधानन्यायाधीश गोपाल पराजुली ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ साथ सक्षम और सुलभ न्याय पद्धति के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया ।
पद पर बहाल होने के बाद आज अपने कार्यकक्ष में पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रधानन्यायाधीश पराजुली ने संविधान द्वारा दी गई जिÞम्मेदारी को द्रुत और कम व्यय में संपादित कर तकनीक के उपयोग से न्याय सेवा का दायरा बढ़ाने का संकल्प जाहिर किया ।
व्यवस्थापिका संसद अंतर्गत की संसदीय सुनवाई विशेष समिति द्वारा कल रविवार को पराजुली का नाम प्रधानन्यायाधीश पद के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदित होने के बाद राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया । पराजुली आने वाले वैशाख १५ गते तक प्रधानन्यायाधीश पद पर काबीज रहेेंगे ।