पत्नी ने पति को मार किया था सूटकेस में बंद…
मोहाली (चंडीगढ़). पंजाब के मोहाली की फेज-3-बी-1 की कोठी नंबर-116 के बाहर 19 मार्च को सूटकेस में एक लाश मिली थी। लाश थी इसी कोठी में 15 दिन पहले किराए पर रहने आए एकम ढिल्लों की। 6 फीट साढ़े 3 इंच के एकम की लाश को दो बाय ढाई फीट के सूटकेस में डालकर उसकी पत्नी सीरत ही ठिकाने लगाने जा रही थी। आज केस की सुनवाई बुधवार को मोहाली कोर्ट में हुई।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2017/07/ryw.jpg)
अपने पति की हत्या कर उसे सूटकेस में पैक करने के आरोप में जेल में बंद सीरत को कोर्ट में पेश किया गया।
– प्रोसिक्यूशन ने मामले में सीरत के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। सीरत के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोप तय किए गए हैं।
– सीरत की मां जसविंदर कौर तथा भाई विनयप्रताप को भी 120बी के तहत रखा गया है। सीरत के खिलाफ उन सभी धाराओं को कंटीन्यू रखा गया है, जो एफआईआर में दर्ज थीं।
– पुलिस ने एफआईआर में शामिल सीरत की मां तथा भाई को गिरफ्तार नहीं किया है, हालांकि दोनों से इंवेस्टिेगेशन जॉइन करवा ली है।
– कोर्ट ने अभी उन्हें मामले में 120बी के तहत मामले में शामिल मानते हुए उनका रोल अंडरस्कैनर रखा है।