दों नम्बर प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम सार्वजनिक (सूूची सहित)
हिमालिनी डेस्क
काठमाांडू, २० जुुलाई ।
निर्वाचन आयोग ने प्रदेश नंबर २ में आश्विन २ गते को होने वाले स्थानीय तह के चुनाव की कार्यतालिका साझा की है ।
तालिका के मुताबिक प्रदेश नंबर २ के ८ जिलों के १२७ स्थानीय तहों के चुनाव के लिए भाद्र २१ गते को उम्मीदवारी पंजीकरण होगा, ये बात आयोग के प्रवक्ता सूर्य प्रसाद शर्मा ने दी ।
प्रवक्ता शर्मा के मुताबिक चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति समेत बाकी तैयारियाँ भी आयोग कर रहा है ।