मुक्तिनाथ और मानसरोवर तीर्थयात्रियों को तामिलनाडु सरकार से आर्थिक सहयोग
भारत के तामिलनाडु सरकार ने ले मानसरोवर और मुक्तिनाथ की तीर्थयात्रा के लिए सरकारी अनुदान पाने वालों की संख्या बढा कर १ हजार कर दी है ।
यह बढोत्तरी चालु आर्थिक वर्ष में सरकार ने अतिरिक्त खर्च १ करोड २५ लाख भारतीय रुपया किया है । तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने कहा है कि इस यात्रा के लिए तामिलनाडु के तीर्थयात्रियों में काफी आकर्षण है, इसलिए इसे और
भी बढाया जा रहा है ।
पूर्व मुख्यमन्त्री स्व. जयललिता ने अपने चुनावी अभियान के क्रम में चीन के मानसरोवर और नेपाल के मुक्तिनाथ में तीर्थयात्रा में जाने वालों को सहयोग देने का वादा किया था । उस समय तीर्थयात्रियों की संख्या ५०० कही गई थी जिसे बढाकर १००० कर दिया गया है ।
सरकार ने मानसरोवर जाने वालों को ४० हजार भारतीय रुपया और मुक्तिनाथ जाने वालों के लिए १० हजार भारतीय रुपया देने की घोषणा की है ।