सामूहिक बलात्कार के आरोप में एक महिला सहित तीन व्यक्ति हिरासत में
महोत्तरी, सावन ५गते ।
महोत्तरी जिला के भंगहा गाँवपालिका–९ पोखरी टोल में एक महिला की सामूहिक बलात्कार कर के हत्या करने के आरोप में प्रहरी ने एक महिला और तीन लोगों को हिरासत में लिया है । गिरफ्ता्र होने वालों में लोहारपट्टी गाउँपालिका–१ के प्रगास यादव का बेटा ४६ वर्षीय वरुणकुमार यादव, हनिफ कवारी का लडका २८ वर्षीय जिवरुल राइन कवारी और भंगहा गाँवपालिका–९ के ललित दास की पत्नी ३७ वर्षीया अमृतादेवी दास है । जिला प्रहरी कार्यालय महोत्तरी के प्रहरी उपरीक्षक राजकुमार लम्साल ने बुधबार पत्रकार सम्मेलन कर यह सार्वजनिक किया है ।
तीनों गिरफ्तार लोगों ने पाँच÷छ के समूह में भंगहा गाँवपालिका–९ के लक्ष्मण दास की पत्नी ३५ वर्षीया शिलादेवी दास का गत वैशाख १९ गते रात ११ बजे के समय में उसके घर से ले जाकर खेत में सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी । पीडिता के पति वैदेशिक रोजगार में बाहर है ।