ढल में बहकर मृत हुई विनिता के नाम से अक्षय कोष की स्थापना
नेपाली कांग्रेस के सांसद भिमसेनदास प्रधान ने काठमाडौं के ढल में बह कर मृत विनिता फुयाँल के नाम पर अक्षयकोष की स्थापना की घोषणा की है । तथा पीडित परिवार को राहत देने की माँग की है ।
नेपालटारस्थित ढल में बहकर ७ वर्षीया बालिका विनिता फुयाल की गत शुक्रबार मृत्यु हो गई थी । विनिता युरेका मावि में अध्ययनरत थी ।
व्यवस्थापिका संसद के गुरुवार की बैठक में विशेष समय में बोलते हुए काठमाडौं क्षेत्र नम्बर ६ से निर्वाचित सांसद प्रधान ने फुयाल के विद्यालय में अक्षयकोष स्थापना कर उसे जीवन्त बनाए रखने की बात कही । अपने एक महीना के वेतन बराबर के रकम से अक्षय कोष स्थापना करने और प्रत्येक वर्ष उस विद्यालय के विद्यार्थी को विनिता के नाम से पुरस्कार प्रदान करने की जानकारी उन्होंने दी ।