डीन के वैकल्पिक कार्यालय मे भी आईओएम द्वारा तालाबन्दी
५ सावन, काठमाडौं ।
डीन के वैकल्पिक कार्यालय महेगो भवन में भी विद्यार्थीयों ने आज तालाबन्दी कर दी है । अपनी माँग को पूरी होने की सम्भावना नहीं होने की वजह से डीन कार्यालय तथा परीक्षा शाखा में त्रि.वि. चिकित्सा शास्त्र अध्ययन संस्थान (आईओएम)में अध्ययनरत विद्यार्थी संगठन ने तालाबन्दी की है ।
स्ववियू सभापति डा. मिलन गैरे ने कहा कि नामांकन की अवधि खत्म होने के बाद भी कैम्पस डीन प्राडा जगदीश अग्रवाल ने गैरकानूनी रुप में एमबीबीएस में नामांकन लिया है जिसके कारण तालाबन्दी की गई है । अवैध नामांकन को खारिज करने की माँग और संलग्न व्यक्ति पर कारवाही की माँग संगठन की है ।