ठमेल और लेकसाइड अब चौबीस घन्टे खुले रहेंगे
५ सावन, काठमाडौं ।
सरकार ने काठमाडौं के ठमेल और पोखरा के लेकसाइड को चौबिस घण्टा खुला रखने की तैयारी की है । ठमेल और लेकसाइड नेपाल का प्रमुख पर्यटकीय स्थान है ।
पर्यटन व्यवसायी माँग करते आए थे कि सुरक्षा प्रबन्ध मिला दिया जाय । गृहमन्त्री जनार्दन शर्मा ‘प्रभाकर’ ने कहा कि ठमेल और लेकसाइड क्षेत्र २४ घण्टा खुला रखने के लायक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी हो चुकी है ।
पर्यटन विकास के साथ देश का आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होने का मन्त्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया है ।