संविधान क्रियान्वयन के लिए तय समय में ही प्रदेश और संघ का चुनाव जरुरी : केपी ओली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० जुलाई ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा कि संविधान के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित समय में ही प्रदेश और संघ का चुनाव होना चाहिए ।
नेपाल ट्रेड यूनियन महासंघ– जिफन्ट के सातवें राष्ट्रिय महाधिवेशन प्रतिनिधि परिषद् में अध्यक्ष ओली ने ये बात कही ।
नेपाल ट्रेड युनियन महासंघ के अध्यक्ष विष्णु रिमाल ने कहा कि श्रम ऐन समय पर ही पारित कर सभी श्रमिकों के हक अधिकारों को सुनिश्चित करना आज की मुख्य आवश्यकता है ।