राष्ट्रपति भंडारी और प्रधानमंत्री देउवा ने भारतीय नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविन्द को दी बधाई
काठमाडौँ – सावन ५ गते
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी और प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने भारत के १४वें राष्ट्रपति में निर्वाचित हुए रामनाथ कोविन्द को आज अलग अलग सन्देश भेज कर बधाई दी है
।
सन्देश में राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री ने भारतीय राष्ट्रपति कोविन्द के कार्यकाल में नेपाल और भारत का सम्बन्ध और भी अधिक सुमधुर बनाने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त
की है । परराष्ट्र मन्त्रालय द्वारा विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है ।