पर्सा जिला मे मुस्लिम बिद्यार्थी सम्मानित
बिरगंज ७ सावन | मुस्लिम मुक्ति मोर्चा पर्सा ने आज जिला भरमे२०७३ साल मे एसलसी उतीर्ण किए मुस्लिम बिद्यार्थी को सम्मान और पुरस्कार बितरण किया है। युवा नेता रहबर अन्सारी के सभापतित्व मे हुये कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुस्लिम मुक्ति मोर्चा के केन्द्रिय अध्यक्ष अतहर फारुकी ने कहा कि बिद्यार्थी का सम्मान होना चाहिए और हमलोग को अपने बच्चों की शिक्षा से कोई समझौता नही करना होगा । सभा मे मुस्लिम समाज के अगुवा गण फुलमहमद मियां, शशीकपूर मियां, इमामुदीन अहमद, अली असगर मदनी,इंजिनियर नुरुल्होदा आलम, जालिम मियां ने अपनी बातो को रखते हुये कहा की मुस्लिम बिदार्थीको उच्च शिक्षा हासिल करने हेतु प्रोत्साहन और हौसला बढाना चाहिये। पर्सा जिला मे पहिली बार किसी मुस्लिम सगठन ने मुस्लिम बिद्यार्थी के सम्मान मे कार्यक्रम किया है। २०७३ साल मे एसलसी परीक्षा मे A+ से लेकर B ग्रेड लाये हुये बिद्यार्थी को सम्मान किया गया था। मौके पर प्रेस मंच नेपाल के केन्द्रिय कोषाअध्यक्ष एसएम जहाग्रस्त, डा.हबीबुल रहमान, इजरायल अन्सारी, जहुर मुफ़्ती, संमसुल्होदा मियां, समिमि अंसारी, हाजी मैनुदिन शेख, फिरोज मंसूर ने भी सम्बोधित किया था। स्वागत मन्तब्य युवा नेता समसेद अखतर और सहजीकारण महमद आलम ने किया था।