प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी प्रमुख की व्यवस्था जरूरी : नेकपा माओवादी केन्द्र
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जुलाई ।
नेकपा माओवादी केंद्र ने राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक विकास और राष्ट्रीय एकता के सुदृढीकरण के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी प्रमुख की व्यवस्था को जरूरी बताया है ।
कल पूरी हुई पार्टी सचिवालय की छह दिवसीय बैठक के निर्णयों को साझा करने के लिए आज पार्टी मुख्यालय कोटेश्वर में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने बताया कि प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी प्रमुख की व्यवस्था के लिए कांग्रेस, एमाले लगायत दलों के साथ विचार–विमर्श करने का निर्णय किया गया ।
पार्टी एकता की जÞरूरत महसूस करते हुए बैठक ने मोहन वैद्य, डॉ. बाबुराम भट्टराई और नेत्रविक्रम चंद विप्लव के नेतृत्व वाले दलों और सभी क्रांतिकारी कम्यूनिस्टों से एकता की अपील की है ।
प्रदेश नंबर २ में होने जा रहे तीसरे चरण के स्थानीय चुनाव के लिए ठोस कार्ययोजना पारित करने के साथ साथ बैठक ने कई अन्य निर्णय भी किए हैं ।